करनाल – आप के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद्र केजरीवाल को आज उस समय करनाल के नज़दीक से ही वापिस जाना पड़ा, जब उन्हें पता चला कि उनके यहां आने के विरोध में भाजपा के कार्यकर्ता गांव के बाहर ही उनका रास्ता रोककर बैठे हैं l हालांकि उन्होंने यहां पर आयोजित एक सभा में अपनी पार्टी के करनाल लोकसभा प्रभारी अनूप संधु के मोबाईल फोन पर अपनी समर्थकों को अपना संदेश दिया। इसके बाद वे किसी तरह से पानीपत पहुंचे और यहां पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। ज्ञात रहे कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का करनाल के गांव बालपवाना में सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने का और एक जनसभा को सम्बोधित करने का कार्यक्रम निर्धारित था l लेकिन अपने विरोध और प्रदर्शन के चलते उन्हें वापिस लौटना पड़ा l भाजपा के कार्यकर्ता काले झण्डे व आतंकवादी समर्थक नेता वापिस जाओं की तख्तियां लेकर केजरीवाल का विरोध कर रहे थे l
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद्र केजरीवाल ने मोबाईल फोन से अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं तो आप के पास पहुंचना चाहता था, लेकिन मुझे प्रदेश की खट्टर सरकार ने गांव के बाहर स्थित एक विश्राम गृह में रोक लिया और आगे नही आने दिया। उन्होंने कहा कि वह तो यहां पर गांव की डिसपेंसरी व स्कूल देखना चाहता था, लेकिन खट्टर सरकार व भाजपा के समर्थकों ने सारे रास्ते बंद कर दिए। उन्होंने बताया कि उन्हें यहां के लोगों ने फोन कर के यहां की स्वास्थ्य व शिक्षा सुविधाओं देखने के लिए बुलाया था, लेकिन उन्हें गांव तक नही पहुंचने दिया, जिस कारण वे वापिस लौट रहे है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा कांग्रेस और इनेलों आपस में मिले है और बारी बारी से यहां पर राज कर जनता को मूर्ख बनाना चाहते हैं , लेकिन भाजपा की हवा निकल चुकी है और जल्द ही हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेंगी।