करनाल – चौक पर ट्रैफिक नियम तोड़ते इन पर कौन करेगा कार्यवाही ?

0
581

करनाल – करनाल शहर में लोग अक्सर  यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते सरेआम नज़र आते हैं, बात चाहे अतिक्रमण की हो या यातायात के नियमों को मानने की l

यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों का पुलिस द्वारा चालान काटा जाता  है। चालकों को नियमों को पाठ भी पुलिस द्वारा चालान काटकर पढ़ाया जाता है लेकिन जब दूसरों को पाठ पढ़ाने वाले ही यातायात के नियमों को तोड़ते दिखाई दें तो इसके खिलाफ कौन कार्यवाही करेगा l अक्सर लोग लाल बत्ती पर रुकने की बजाए दूसरी साइड से निकल जाते हैं इसी तरह चलते चलते 5 से 7 बार तो आम तौर पर रुकने के बाद ही सही चलने वालों का नंबर आ पाता है ,और यह जानकर बहुत हैरानगी होगी कि पुलिस भी नियम तोड़ने में पीछे नहीं है , तो इनका चालान कौन काटेगा l क्या ये फोटो वहां लगाए गए कैमरों में नहीं कैद हुई  ? पुलिस की जिप्सी सामने लाल बत्ती होने पर सीधी लाइन से निकल कर गलत लाइन में शहर की तरफ जाने वाली साइड पर जाकर पहले निकल गई जो फोटो में साफ नज़र आ रहा है l

लोगों का कहना है कि ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने पर ट्रैफिक पुलिस व सिविल पुलिस के खिलाफ भी कार्यवाही होनी चाहिए। हालाँकि शहर में सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद नियमों का पालन न करने वाले लोगों के घर चालान पहुंचना शुरू हो गए हैं l

फोटो – बुधवार सुबह आई टी आई चौक की है l