करनाल – नगर निगम चुनाव में आगामी 16 दिसंबर को मतदान किया जाएगा। इस चुनाव में पहली बार ई.वी.एम. का प्रयोग होगा। इसे लेकर जिला प्रशासन अपनी तैयारियों में जुटा है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ने सोमवार को शहर की कालीदास रंगशाला में पुलिस सुरक्षा में रखी ई.वी.एम. का निरीक्षण किया और सभी मशीनो को चैक करने वाली अनुदेशकों की टीम से परिचय कर मशीन के प्रयोग को लेकर सम्पूर्ण जानकारी ली। अपनी संतुष्टि के लिए उपायुक्त ने छोटा सा एक मॉक पोल भी करके देखा और मौके पर मौजूद कुछ कर्मचारियों से ई.वी.एम. से मतदान करवाया। इस अवसर पर निगम चुनाव से जुड़े सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमण्डलाधीश घरौण्ड़ा मोहम्मद ईमरान रजा, ए.सी.यू.टी. साहिल गुप्ता तथा नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी धीरज कुमार व सचिव बाल सिंह भी थे।
उपायुक्त के अनुसार सभी बूथो पर मतदाताओं के लिए ई.वी.एम. मौजूद रहेंगी। मेयर और वार्ड पार्षद के लिए मतदाता को एक ही बार लेकिन मेयर व पार्षद के पक्ष में अलग-अलग बटन दबाकर मतदान करना होगा। ई.वी.एम. की बैल्ट मशीन में सम्भवत: सबसे ऊपर मेयर के लिए चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों के नाम व चुनाव चिन्ह लगे होंगे, अंत में नोटा का बटन होगा। नोटा की भी गिनती होगी। इसके बाद मशीन में वार्ड पार्षद के बटनो का क्रम शुरू हो जाएगा, उनमें भी मतदाताओं की सुविधा के लिए प्रत्याशियों के नाम व चिनाव चिन्ह होंगे, जिसे देखकर कोई भी मतदाता आसानी से अपने मत का प्रयोग कर सकता है। पार्षद प्रत्याशियों के नामो के बाद भी यानि अंत में नोटा का बटन होगा। इसमें समझने योग्य बात यह है कि जैसे ही मतदाता अपनी पसंद के मेयर व पार्षद उम्मीदवार के लिए मतदान करेगा, मशीनो के साथ लगी कंट्रोल यूनिट से बीप की आवाज आएगी, समझो हो गया मतदान।
उपायुक्त ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति केवल मेयर प्रत्याशी के पक्ष में ही मतदान करना चाहता है, पार्षद के पक्ष में नही करना चाहता, तो उसे मेयर के मतदान के लिए बटन दबाने के बाद, मशीन के नीचे दिए गए रजिस्टर्ड के बटन को दबाना होगा। यदि कोई व्यक्ति चाहे कि वह एक से अधिक बार मत का प्रयोग कर सकता है, ऐसा नही होगा। कोई भी व्यक्ति मेयर या पार्षद को मत देने के लिए मशीन का प्रयोग एक बार ही कर सकता है। मतदान की समाप्ति पर संबंधित प्रत्याशी के पक्ष में डाले गए वोट कंट्रोल यूनिट की मैमरी में सेव हो जाएंगे। कितने बजे तक कितना मतदान हुआ, इसे देखने के लिए भी मशीन में प्रावधान है। उन्होने बताया कि बूथ पर मशीनो की संख्या चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की संख्या के आधार पर रहेगी, जो नाम वापिस लेने के बाद चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों की सूची के अनुसार होगा। एक बार में 24 मशीने तक लगाई जा सकती हैं। खास बात यह है कि मशीन में छेडख़ानी की गुंजाईश ही नही है, यदि छेडख़ानी या टैम्परिंग हो जाए, तो मशीन अपना काम नही करेगी।
उपायुक्त के अनुसार निगम चुनाव को लेकर पर्याप्त मशीने हैं और सभी को अच्छी तरह चैक कर लिया गया है। गौरतलब है कि इन मशीनो की फस्र्ट लेवल चेकिंग कम्पनी के कर्मचारी की उपस्थिति में बीते सितम्बर में ही कर ली गई थी। अब स्थानीय आई.टी.आई. के प्रशिक्षित अनुदेशको की टीम ने भी सभी मशीनो को अच्छी तरह चेक कर लिया है। इसी टीम के कर्मचारी आगामी 6 दिसंबर को गुरूवार के दिन प्रात: कालीदास रंगशाला में चुनाव ड्ïयूटी में लगे कर्मचारियों को मशीन के प्रयोग बारे प्रशिक्षित भी करेेंगे।