करनाल – पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने आज मीडिया को बताया कि पुलिस ने हथियारबंद लुटेरा गिरोह के चार आरोपियों को पकड़ लिया , जब वो किसी को लूटने का प्रयास कर रहे थे l ए.एस.आई. प्रवीन कुमार ने अपनी टीम के साथ रात नग्ला मेघा चौंक पर नाकाबंदी करके वाहनों व संदिग्ध व्यक्ति की चैकिंग शुरू की। पुलिस टीम चैकिंग कर रही थी, तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें सुचना दी कि कुछ व्यक्ति डाकवाला चौंक के पास एक कार में हथियारों के साथ मौजूद हैं जो किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने डाकवाला चौंक पर पहुंचकर देखा कि आरोपी वहां से आने-जाने वाले वाहनों को टार्च दिखाकर उन्हें रोककर लूटने का प्रयास कर रहे थे, तब पुलिस ने उस जगह को चारों ओर से घेर लिया और संदिग्ध आरोपियों भजन लाल उर्फ भज्जु पुत्र सिंघु रामा वासी जम्मुखाला थाना सदर जिला करनाल, राकेश कुमार उर्फ राकु पुत्र जवाहर लाल वास वाल्मिकी बस्ती राजपूरा पंजाब, महेश कुमार उर्फ बंटी पुत्र सुरेश वासी लोहचुबा पंजाब और संजीव कुमार पुत्र रतीराम वासी राजपूरा पंजाब को पकड़ लिया l
आरोपियों को अदालत के सामने पेशकर संबंधित मामलों में बरामदगी की जाएगी व इनके साथी विकास को भी बहुत जल्द गिरफतार किया जाएगा। पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से 03 देसी पिस्तौल 315 बौर, एक देसी पिस्तौल 312 बौर, 09 जिंदा रौंद, एक कार सैंटरों पंजाब नंबर और एक टार्च बरामद की है ।