कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने मरीज की सुध लेने वाले मीडियाकर्मियों के तोड़े कैमरे

0
238

करनाल –  यहां के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में सरेआम डॉक्टरों द्वारा गुंडागर्दी करने का मामला सामने आया है। पेट दर्द की दवाई लेने आए एक मरीज के साथ पहले तो डॉक्टरों ने मारपीट की और जब मीडियाकर्मी पीड़ित से बात करने पहुंचे तो उनके कैमरे तोड़ दिए। मीडियाकर्मियों के साथ भी मारपीट की और वहां मौजूद दो मरीजों के मोबाइल फोन तोड़ दिए। तीन मीडियाकर्मियों ने पुलिस में  शिकायत दी है। पुलिस व सिक्योरिटी गार्ड सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए ।

शामगढ़ गांव के रहने वाले कर्म सिंह ने बताया कि उसके पेट में दर्द था वह कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए आया था। यहां मौजूद एक डॉक्टर के पास इलाज के लिए गया तो उसने पर्ची बनवाकर लाने के लिए कहा। इस बात पर उसकी डॉक्टर से बहस हो गई। बहसबाजी में डॉक्टर ने उसे थप्पड़ मार दिया। विवाद बढ़ा तो और डॉक्टर आ गए और उसके साथ मारपीट करने लगे। इस बीच मौके पर पुलिस पहुंच गई और मामला शांत करवाया।घटना के बाद कुछ मीडियाकर्मी मरीज से जानकारी लेने पहुंचे एक मीडियाकर्मी जानकारी ले ही रहा था कि  एक डॉक्टर ने उसके जानकारी लेने का विरोध किया और मारपीट शुरू कर दी। एक अन्य मीडियाकर्मी वीडियो बनाने लगा तो उसका कैमरा तोड़ दिया, जबकि एक अन्य मीडियाकर्मी का भी फोटोग्राफी कैमरा तोड़ दिया।

वहां मौजूद तीनों  मीडियाकर्मियों के साथ मारपीट की गई। विवाद बढ़ा तो प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड व पुलिस मौके पर पहुंची। डीएसपी संतोष यादव ने मामले को शांत करवाया। तीन मीडियाकर्मियों ने  डीएसपी को इस मामले की शिकायत दी है। सिविल लाइन मोहनलाल ने बताया कि इस मामले को लेकर हम जाँच कर  रहे हैं l गौरतलब है कि यहाँ का कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज आये दिन किसी न किसी कारनामे को लेकर विवादों में बना रहता है l