कान्तापाल/ नैनीताल – नैनीताल के प्रसादा भवन में हिमालयन इकोज के सहयोग से कुमाॅउ आॅफ लिटरेचर एवं आर्ट्स का आयोजन किया गया। इसमें देश भर से आए साहित्यकारों ने साहित्य,लोक से जुड़े विषय विशेषज्ञों ने इनके संरक्षण संवर्धन के बारे में जानकारी साझा कीं। वक्ताओं ने कहा कि क्षेत्र में भी साहित्य का समृद्ध अतीत रहा है। बेहतर भविष्य के लिए युवा पीढ़ी को भी इन साहित्य रचनाओ से जोडने की सख्त जरूरत है। नमिता, साहित्यकार ने कहा कि इसके साथ ही इस माध्यम से वर्तमान भविष्य की पीढ़ी प्रचानी सभ्यता संस्कृति की जानकारी दी जा सकेगी। रेडियो के प्रख्यात कहानी वाचक नीलेश मिश्रा ने कहा अच्छे साहित्य लेखन के लिए जहां एक तरफ गहन अध्ययन जरूरी है, वही दूसरी तरफ क्षेत्रीय संस्कृति का समावेश भी जरूरी है। सामाजिक मुद्दो के साथ क्षेत्रीय भाषा को साहित्य में शामिल किया जाना चाहिए। नीलेश ने बताया कि हम ग्रामीण स्तर तक के लेखको के विचारो को भी राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय स्तर तक पहुचाने के उद्देश्य से भी काम कर रहे हैं ।