कुल्लू – रंजीत और जगदंबा नेहरू युवा केंद्र के साहसिक शिविर में चुने गए बेस्ट कैंपर

0
277

रिपोर्ट – कौशल/कुल्लू – नेहरू युवा केंद्र कुल्लू युवा कार्यक्रम एंव खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देवसदन ढालपुर में हिमाचल प्रदेश व दिल्ली के युवाओं के लिए आयोजित साहसिक शिविर का वीरवार को समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्यातिथि अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कुल्लू अक्षय सूद रहे। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन की समस्याओं के साथ सामंजस्य बनाते हुए स्वंय जीना और दूसरों को प्रेरित करते रहना ही एडवेंचर है, युुवाओं को ऐसे शिविरों में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए। इससे एक-दूसरे के साथ मेल-मिलाप और दूसरे राज्य की संस्कृति व व्यंजन व वेशभूषा सहित अन्य कई चाजों से युवाओं को रू-ब-रू होने का अवसर मिलता है। उन्होंने कैंप में उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी भाग्यशाली हैंकि आपको कैंप के दौरान प्रकृति के साथ रहने और अपने व्यवहार को सुदृढ़ करने का मौका मिला। उन्होंने ने.यु.के. कुल्लू की बहुत सराहना की। डॉ. लाल सिंह जिला युवा समन्वयक एंव कैंप कंमाडैंट ने शिविर के विभिन्न गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि जिसका रूझान एडवेंचर एक्टीविटी में होता है उसको
माऊटनिंग इंस्टीयूट में भेजा जाता है। उन्होंने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने अपने अनुभव सांझा किए, जिसमें आरती झा ने बताया कि हिमाचल का अनुभव दिल्ली से कहीं अलग रहा। हिमाचल की धरती पर 7 दिनों तक गुजारे हुए पलों का अनुभव मुझे हमेशा याद रहेगा और यहां भगवान ने प्राकृतिक सुंदरता को अलग ही रूप दिया है, हिमाचल की संस्कृति को जानने का मौका मिला और पहाड़ी से नीचे उतरने का डर भी खत्म हो गया।
दिल्ली जाकर हिमाचल की सुंदरता के बारे में लोगों को जानकारी दूंगी। कृष्णा ठाकुर द्वारा युवाओं को प्रेरित करने के लिए गीत प्रस्तुत किया। इस शिविर के दौरान विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे प्रतिभागियों का
मुख्यतिथी द्वारा पुरस्कृत किया गया। जिसमें हिमाचल प्रदेश जिला कुल्लू के रंजीत तथा जिला मंडी की मिस जगदंबा का बेस्ट कैंपर घोषित किया गया। अनुशासन में कुलदीप दिल्ली, उर्वशी गुप्ता दिल्ली  तथा क्रिश ठाकुर
हमीरपूर व कीप द हिमालयन क्लीन में राजीव व विदया हिमाचल प्रदेश ने बाजी मारी। बेहतरीन फोटोग्राफ ी के लिए कुलदीप बिलासपुर को, नृत्य के लिए शाजिया ठाकुर, मेद्या, विक्रम, रोहित दिल्ली को पुरस्कृत किया गया। सबसे अच्छा योगा के लिए धनेशवरी कुल्लू व आशा मंडी, पनचुअल्टी के लिए तीर्थराज मंडी, हर्ष ठाकुर दिल्ली  तथा बोल्ड गर्ल आरती झा दिल्ली तथा स्माइली फेस के लिए मंजू व होस्पटेलिटी के लिए बबीता हमीरपूर, रंजना कुल्लू व सपना हमीरपूर को पुरस्कृत किया गया। बेस्ट रोप में रोप-5 प्रथम रही। सभी को मैडल व सर्टीफि केट भी दिए गए। कार्यक्रम के समापन समारोह में जे.एस. बाजवा जिला युवा समन्वयक पंचकुला, डॉ. रमेश चंदेल तरन तारन पंजाब, डी.के. सेवानिवृत प्रोफेसर इलाहाबाद युनिर्वसिटी, कृष्णा ठाकुर लोकगयिका कुल्लू, विक्की ठाकुर व गोपाल ठाकुर इंस्टक्टर, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी ने.यु.के. कुल्लू आदि उपस्थित रहे। मंच का संचालन गुरूदेव सिंह राणा द्वारा किया गया।