रिपोर्ट-कौशल/कुल्लू – बुनकर सहकारिता के क्षेत्र में अग्रणी प्राथमिक सहकारी सभा भुट्टिको के 34वें शोरूम रिकांगपियो किन्नौर का शुभारंभ विधायक जगत सिंह नेगी के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर भुट्टिको के उपाध्यक्ष रोहित ठाकुर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि भुट्टिको ने अपने ग्राहकों के बीच अच्छी गुणवता और फैशनाकुल उत्पादों को तैयार कर एक विशिष्ट पहचान को स्थापित किया है। उन्होनें बताया कि भुट्टिको के उत्पाद जहां हैंडलूम मार्क, जी.आई, वूलमार्क के गुणवता मापदंडों को पूर्ण कर रहे हैं वहीं भुट्टिको आईएसओ 9001-2015 की प्रमाणिकता को भी पूरा करती है। भुट्टिको अपने उत्पादों को अपने सभी शोरूमों पर एक समान कीमत पर विक्रय करती है और ग्राहकों तक अपनी पहुंच को सीधे रूप में स्थापित करने के लिए प्रयासरत है जिसके फ लस्वरूप ही आज भुट्टिको ने किन्नौर जिला के रिकांगपियों में अपनी पहुंच को स्थापित किया है। समारोह के मुख्य अतिथि जगत सिंह नेगी ने भुट्टिको द्वारा तैयार उत्पादों की भूरि-2 प्रंशंसा की तथा सभी उपस्थित लोगों व किन्नौर वासियों को उत्पादों की खरीददारी करने के लिए कहा। उन्होनें कहा कि भुट्टिको का शोरूम किन्नौर में खुलने से किन्नौर के बुनकरों का भी फ ायदा होगा, क्योंकि कुल्लूू का हथकरघा द्वारा तैयार डिजाईन किन्नौरी डिजाईन से ही प्रेरित है। इससे किन्नौर की संस्कृति को बढ़ावा मिल रहा है। इस अवसर पर, सार चंद नेगी एम.डी. खादी वोर्ड, चंद्र गोपाल चैयरमैन किन फैड डॉ. सूर्या वॉस कांग्रेस प्रवक्ता जिला किन्नौर, प्रीतम सिंह कंाग्रेस कमेटी अध्यक्ष काल्पा, सभा उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह ठाकुर, निदेशक मोहर सिंह, अतिरिक्त मुख्य महाप्रबंधक विजय सिंह ठाकुर, महाप्रबंधक रूप सिंह, निर्यात अधिकारी दिनेश ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।