रिपोर्ट – कौशल / कुल्लू – भाई बहन के पवित्र रिश्ते को समर्पित पर्व रक्षाबंधन के मौके पर हिमाचली सुप्रसिद्ध लोक गायक इंद्रजीत का यूू टयूब पर नया गीत लांच हुआ है। राखी रा बंधन आउ, राखी तिलक लाणा इस गीत को सुप्रसिद्ध लोक गायक इंद्रजीत और सारेगामापा लिटिल चैंप फेम पायल ठाकुर ने गाया है। रिलीज होने के बाद नये गीत को यू टयूब पर दर्शक पसंद कर रहे हैं।
17 घंटों में इस कुल्लवी लोकगीत को अब तक 84000 लोगों ने देखा है। नए राखी गीत को संगीत सुरेंद्र नेगी ने दिया है। जबकि वीडियो निर्देशक सुरेश सुर है। गीतकार व लेखक लोक गायक इंद्रजीत है। गौर रहे कि राखी के बंधन पर कुल्लवी बोली में यह पहला लोकगीत है। जिसे रक्षाबंधन के मौके पर रिलिज भी किया गया है। गाने की शूटिंग पर्यटन नगरी मनाली के रायसन में हुई है। गीत में बहन का किरदार खुशबू भारद्वाज जबकि भाई का किरदार इंद्रजीत ने निभाया है।
लोक गायक इंद्रजीत ने कहा कि इस गीत को उन्होंने सारेगामापा में सबकी हमदर्दी जीतने वाली पायल ठाकुर के लिए तैयार किया है। रक्षाबंधन भाई बहन का पवित्र पर्व है। इसी को ध्यान में रखकर पहली बार रक्षाबंधन पर गीत बनाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि आगे भी लोक संस्कृति का संरक्षण करने के लिए इसी प्रकार से नए गीत दर्शकों के लिए पेश किए जाएंगे। इंद्रजीत ने कहा कि नशे के प्रति जागरूकता लाने के लिए बनाया गए गीत मता केरदे नशा को दर्शकों का बहुत प्यार मिला है। जिसके लिए मैं सदा उनका आभारी रहंूगा। हिमाचली गीतों को 30 लाख से ज्यादा दर्शक देख रहे हैं। यह हिमाचली फोक कल्चर के लिए शुभ संकेत हैं।