कुल्लू (हि०प्र०) – लाहौल-स्पीति के हम्पटा पास में फंसे आई आई टी रुड़की के सभी 35 छात्र सुरक्षित

0
142

कौशल/कुल्लू –  हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में ट्रैकिंग के लिए गए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, (आईआईटी) रुड़की के लापता 35 छात्रों के बारे में सुखद खबर है कि ये सभी छात्र सुरक्षित हैं। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने खुद आईआईटी छात्रों और  ट्रैकिंग के लिए गए अन्य लोगों के सुरक्षित होने की पुष्टि की है। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा, ’50 ट्रेकर्स का ग्रुप जिसमें कि आईआईटी रुड़की के छात्र भी शामिल हैं, वे सभी लोग लाहौल स्पीति के सिस्सू इलाके में सुरक्षित हैं।’

केलांग के एसडीएम अमर सिंह नेगी का कहना है कि लाहौल-स्पीति जिले के कोकसर कैंप में 8 यात्रियों का ग्रुप सुरक्षित है। इस दल में ब्रुनेई की एक महिला और नीदरलैंड्स का एक शख्स भी शामिल है। बताया गया है कि  लाहौल के ही पिंगडॉम ला में फंसे दो जर्मन सैलानियों को भी भारतीय वायुसेना के जवानों ने रेस्क्यू किया है। ये दोनों सैलानी दो दिन से पिंगडॉम ला में फंसे थे। वायुसेना के जवानों ने सुबह 6 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और 7 बजे दोनों सैलानियों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

इससे पहले खबर मिली थी कि इलाके में बारिश और भारी बर्फबारी की वजह से यहां पर ट्रेकिंग के लिए आए करीब 50 लोग लापता हो गए थे।  ट्रेकिंग के लिए कुल्लू गए आईआईटी रुड़की के 35 छात्रों का दल खराब मौसम के कारण वहां फंस गया है। सूत्रों का कहना है कि छात्र और उनको लेकर गई हिमालयन एडवेंचर ट्रेकिंग संस्था के लोगों के साथ संपर्क नहीं हो पा रहा है। हिमाचल में लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं।