कुल्लू – (हि०प्र०) -12 हार से छारसु को निकलेगी सडक़, ग्रामीणों को मिलेगी सुविधा

0
164
कैप्शन-8-भूमि पूजन के पश्चात 12हार की जनता विधायक सुंदर सिंह के साथ

रिपोर्ट -निखिल/भुंतर- कुल्लू विस क्षेत्र में पडऩे वाली बल्ह पंचायत के छारसु गांव के बाशिंदों को बहुत जल्द ही अब सडक़ सुविधा मिलेगी । शुक्रवार को 12हार से छारसु सडक़ निकालने के लिए विधायक सुंदर ठाकुर ने विधिवत रूप से भूमि पूजन कर इसका श्रीगणेश किया । उन्होंने अपनी विधायक निधि से डेढ़ लाख देने को घोषणा की । इस अवसर पर ग्राम पंचायत बल्ह के प्रधान चंद्र प्रकाश, पूर्व उपप्रधान विजय व मराझा विकास मंच के प्रधान बुद्धि सिंह व अन्य व्यक्ति मौजूद थे ।