केरल विधानसभा की टीम ने घरौंडा स्थित इंडो-इजराईल सब्जी उत्कृष्टता केन्द्र का दौरा किया

0
166

करनाल –  हरियाणा की कृषि,बागवानी और डेयरी तकनीक से परिचित होने के लिए शुक्रवार को केरल विधानसभा की 9 सदस्यीय टीम ने घरौंडा स्थित इंडो-इजराईल सब्जी उत्कृष्टता केन्द्र,उचानी स्थित बागवानी प्रशिक्षण संस्थान,करनाल स्थित राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान तथा लाडवा स्थित इंडो-इजराईल सब ट्रोपिकल फल उत्कृष्टता केन्द्र का दौरा किया और विशेषज्ञों से विस्तारपूर्वक जानकारी ली।

 इंडो-इजराईल सब्जी उत्कृष्टता केन्द्र में पहुंचने पर केन्द्र के प्रोजेक्ट अधिकारी रामस्वरूप पुनिया ने केन्द्र की स्थापना का उद्देश्य बताते हुए कहा कि यह केन्द्र किसानों को कम रसायन और कम पानी का प्रयोग करते हुए उत्तम किस्म की सब्जियां उगाने के साथ-2 अधिक पैदावार लेने के प्रति प्रेरित कर रहा है,जिससे किसानों की आय में वृद्धि हो सके। यही नहीं भूमि की उर्वरा शक्ति बनाये रखने के लिए किसानों को बेहतर जानकारी दी जाती है। उन्होंने बताया कि केन्द्र में विभिन्न प्रकार की सिंचाई तकनीकों का प्रयोग करते हुए विभिन्न रंगों की शिमला मिर्च,बीज रहित खीरा,चैरी टमाटर तथा अन्य उत्तम गुणवत्ता की सब्जियां उगाई जाती है और इनके अंकुरित पौधे किसानों को उपलब्ध करवाए जाते है ताकि वे  उच्च क्वालिटी की सब्जियों का उत्पादन करके अधिक लाभ अर्जित कर सके। अपने दौरे के दौरान केरल विधानसभा के सदस्यों ने सब्जी उत्कृष्टता केन्द्र में प्रयोग की जा रही सिंचाई तकनीको के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी ली।
इसके उपरांत सभी सदस्य राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान पहुंचे,जहां उन्होंने डेयरी क्षेत्र में प्रयोग की जा रही उच्च तकनीकों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। इस मौके पर घरौंडा की एसडीएम वर्षा खांगवाल भी उपस्थित रही।