करनाल – बाल्मीकि सद्भावना खेल कूद समिति द्वारा शनिवार को गाँव कालरम में दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें जिले भर से आई करीब एक दर्जन टीमों ने हिस्सा लेते हुए नेशनल स्टाइल कबड्डी में अपनी खेल प्रतिभा के जौहर दिखाए । खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन स्वच्छ भारत मिशन के वाईस चेयरमैन सुभाष चन्द्र ने किया । उद्घाटन से पूर्व उन्होंने सभी टीमों के खिलाडियों से मुलाकात की और उन्हें खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने का आह्वान करते हुए जीत की शुभकानाएं दी ! इस मौके पर सुभाष चन्द्र ने भगवान्भ बाल्मीकि के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया ! समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने मुख्य अतिथि का हार्दिक अभिनंदन करते हुए समारोह में पहुँचने पर उनका धन्यवाद किया l
अपने संबोधन में मिशन के वाईस चेयरमैन सुभाष चन्द्र ने कहा की ग्रामीण क्षेत्र में खेलों के प्रति इन दिनों क्रेज बढ़ रहा है। सरकार की ओर से भी गांवों में खेलों को बढावा देने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए गांवों में मिनी खेल स्टेडियमों का निर्माण किया जा रहा है ! इन खेल स्टेडियमों में विभिन्न खेलों के लिए कोचों की नियुक्ति की जा रही है जिसके सार्थक परिणाम अब सामने आ रहे हैं ! उन्होंने कहा की युवाओं को खेल के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में जुट जाना चाहिए और खेल को खेल की भावना से अनुशासन बनाकर खेलना चाहिए। बाल्मीकि सद्भावना खेल कूद समिति ने खेल प्रतियोगिता का आयोजन कर युवाओं को एकजुट करने का प्रयास किया है जो भविष्य में भी जारी रहना चाहिए l उन्होंने समिति को अपनी व् सरकार की ओर से इस कार्य में हरसंभव मदद की बात भी कही l समारोह को , विशिष्ट अतिथि सरपंच सुरेन्द्र राणा , कार्यक्रम अध्यक्ष सोमपाल , रामेशवर दास ने भी संबोधित किया। उद्घाटन मैच कालरम और गगसिना की टीम के बीच हुआ l दो दिवसीय खेल प्रतोयोगिता का समापन रविवार को होगा जिसमे विजेता टीमों को नकद इनाम के साथ प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये जायेंगे l
इस अवसर पर राजकुमार , ब्रिजपाल , पृथ्वीराज , रामकिशन , संदीप मुकेश , मनोज कोच , बलजीत , सुल्तान , राजेन्द्र , तेजबीर , रोहताश , सतपाल , प्रो लालिन , राजेन्द्र , राममेहर , राजरूप , सत्यवान , सुखबीर , यशपाल , रमेश व् सुल्तान सहित ब?ी संख्या में अन्य लोग मौजूद रहे l