गुड़गांव – IIT छात्र अपार्टमेंट की 23वीं मंजिल से कूदा

0
176

गुड़गांव – गुड़गांव के गोल्फ कोर्स रोड पर एक आवासीय अपार्टमेंट की 23वीं मंजिल से कथित तौर पर छलांग लगाकर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) से स्नातक ने खुदकुशी कर ली l  छात्र की उम्र 26 वर्ष थी l  पुलिस ने बताया कि राजस्थान का रहने वाला अंकित वाधवा एमबीए की डिग्री हासिल करने के लिए यहां आया हुआ था l  वह डीएलएफ में अपने चाचा के साथ रहता था l  पुलिस ने बताया कि उसने सोमवार रात कथित तौर पर आत्महत्या कर ली l

सुशांत लोक पुलिस स्टेशन के एसएचओ गौरव फौगाट ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि अंकित डिप्रेशन का शिकार था l  साथ ही वह अपने वर्तमान जॉब से संतुष्ट नहीं था l उन्होंने बताया कि पिछले 16 महीने से अंकित डिप्रेशन का शिकार था l  उसके दोस्तों से पूछताछ में पता चला है कि वह वह उच्च शिक्षा हासिल करना चाहता था और इसके लिए वह एमबीए के प्रवेश परीक्षा में भी शामिल होने वाला था l