गुरुग्राम – स्कूल बस पर बुधवार को हुए हमले के सिलसिले में पुलिस ने 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये शर्मनाक घटना बच्चों के स्कूल जाते वक्त हुई l सभी गिरफ्तार लोगों को गुरुवार को सोहना कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इस बीच हरियाणा के डीजीपी ने कहा है कि राज्य के सभी सिनेमाघरों को पर्याप्त सुरक्षा दी गई है।
घटना के वक्त बस में 30 छात्र और 3 शिक्षक थे। बच्चों ने किसी तरह बस की सीटों से नीचे झुककर खुद को बचाया था। अधिकारियों के मुताबिक घटना घमरोज गांव के पास हुई जब भीड़ ने बस पर लाठियों और पत्थरों से हमला कर दिया। स्कूल के एक शिक्षक ने बताया कि हम जैसे ही स्कूल से बाहर आए, बस पर हमला हो गया। पुलिस भी उनको काबू नहीं कर सकी। बच्चों ने खुद ही अपनी रक्षा की l घटना में बस के शीशे टूट गए थे जिससे छात्र डर गए थे l सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद भी ये सब होना शर्मनाक है l