छतीसगढ़ में सी आर पी एफ की टुकड़ी पर हुए हमले में करनाल के गावँ खेड़ी मान सिंह का जवान राममेहर भी शहीद हो गया है राम मैहर के परिवार में उनके पिता पूर्ण चन्द्र संधू को रात करीब 12 बजे सी आर पी ऍफ़ के अधिकारियों का फोन आया की उनका बेटा शहीद हो गया है
रात से ही घर में मातम का माहौल है कुल 6 भाईयों में से राममेहर चौथे नम्बर के थे और उनके एक बेटा और बेटी हैं राममेहर के पिता पूर्ण संधू का कहना है कि राममेहर ने 1 मई को छुटी पर घर आना था लेकिन ये हादसा हो गया राम मैहर के पिता अपने बेटे की मौत के लिए सरकार को दोषी मानते हैं उनका कहना है कि सरकार अपने जवानों को मरवा रही है लेकिन उग्रवादियों के खिलाफ खुली कार्रवाई के आदेश नहीं देती
वहीं राममेहर के भाई राज कुमार जो पूर्व सैनिक है और इस समय हरियाणा पुलिस में कार्यरत है का कहना है कि भाई पेट्रोलिंग में था वहीं आई आई डी ब्लास्ट में भाई शहीद हो गया राममेहर के दो बच्चे हैं और कुछ दिन पहले हुए आई आई डी ब्लास्ट में भी राममेहर काफिले में थोड़ी दूर होने के कारण बच गया था