शिमला- हिमाचल प्रदेश से जयराम ठाकुर का सीएम बनना लगभग तय हो चुका है। शहर की पीटरहॉफ होटल में बीजेपी नेताओं के साथ पार्टी पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमण और नरेंद्र तोमर की कोर कमेटी की गुरुवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है। हालांकि, इसकी अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
सूत्रों की माने तो सीएम पद की रेस में जयराम ठाकुर का नाम सबसे ऊपर है। वहीं सोशल मीडिया पर भी जयराम ठाकुर ही छाये है। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और प्रेम कुमार धूमल का नाम सीएम पद के उम्मीदवारों की लिस्ट में नहीं हैं। बताया जा रहा है कि सीएम का चेहरा विधायकों में से ही कोई होगा। आज शिमला में पार्टी के विधायकों की बैठक में इस पर फैसला हो सकता है। हालाँकि धूमल की हार के बाद उनके सीएम पद की दावेदारी लगभग खत्म हो गई। इसके बाद अब विधायक दल ने जयराम ठाकुर को अपना नया नेता चुना है।