डी ए वी गर्ल्स सी.सै .स्कूल के बारह विद्यार्थियों ने पाया मेरिट में स्थान । नॉन मेडिकल में 91 प्रतिशत के साथ आशया रही टॉप पर  

0
256
करनाल – हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में जहाँ इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है वहीँ डी ए वी गर्ल्स स्कूल कर्ण ताल के बारह विद्यार्थियों ने मेरिट में स्थान पाकर जिले भर में स्कूल का नाम रोशन किया है । विद्यार्थियों की इस उपलब्धि से स्कूल में खुशी का माहौल है ! इसी स्कूल की आशया स्कूल में अव्वल स्थान पर रही हैं। आशया ने नॉन मेडिकल में 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया है , जबकि नेंसी ने 83.6  प्रतिशत , सलोनी ने 83.2 , पूजा ने 82.2 और ज्योति ने 75 प्रतिशत अंक पाकर जिले भर में स्कूल का नाम रोशन किया है !
आशया की माँ और डी ए वी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल रीना कुमार अपने छात्रों की उपलब्धि से बेहद खुश हैं उन्होंने आशया की सफलता का श्रेय उसके अध्यापकों को दिया तथा अपने स्टाफ की मेहनत की भूरि-भूरि प्रशंसा की साथ ही, उन्होंने बताया की आशया हमेशा पढाई में अव्वल रही है और वे भी उस पर पूरा ध्यान देती थी , कई घंटें पढाई करना उसकी रूटीन थी जिसका परिणाम आशा के अनुरूप रहा है !
आशया ने अपनी उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा की वह बड़े होकर आई ए एस बनना चाहती है , उसने कहा की उसके माता पिता ने हमेशा उसे आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है ,टीचर्स का भी इस सफलता में अहम योगदान रहा जिनके योग्य मार्गदर्शन से ही वह ये मुकाम हासिल कर पाई !
 अपनी बेटी की इस सफलता परआशया के पिता वीर विक्रम कुमार ने कहा की उन्होंने कभी बेटे और बेटी में फर्क नहीं किया और हमेशा आशया को आगे बढ़ने के लिए सपोर्ट किया , आशया की सफलता उसकी कड़ी मेहनत का परिणाम है और उम्मीद है की आगे वह अपने जिले और प्रदेश नाम और ऊँचा करेगी !