रेवाड़ी – पीडब्ल्यूडी मंत्री ने तुरंत तहसीलदार को निलंबित किए जाने के आदेश दिए वह आज रेवाड़ी में कष्ट निवारण समिति की बैठक में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे l अचानक भ्रष्टाचार की शिकायत पर पीडब्ल्यूडी मंत्री राव नरबीर के तेवर सख्त हो गए। भाजपा पदाधिकारियों ने भी तहसीलदार के खिलाफ सीधा मोर्चा खोल दिया। और तहसीलदार विकास मलिक पर किसी से एक तो किसी से 2 लाख रुपए रिश्वत लेने के आरोप लगाए । उन्होंने कहा कि जांच हो तो लाखों रुपए का मामला उजागर हो सकता है। इतनी शिकायतों के बाद पीडब्ल्यूडी मंत्री ने तुरंत तहसीलदार को निलंबित किए जाने के आदेश दिए तथा सीएम विजिलेंस जांच की सिफारिश की।