दिल्‍ली – ड्राइवर को गोली मारकर स्‍कूल बस से पहली कक्षा के बच्‍चे का अपहरण

0
340

नई दिल्ली –  दिल्ली के दिलशाद गार्डन इलाके में बाइक सवार बदमाशों द्वारा एक स्कूल बस के ड्राइवर को गोली मारकर एक बच्चे का अपहरण कर लेने की खबर सामने आई है ।

घटना राजधानी दिल्ली के दिलशाद गार्डन में इबहास के सामने इलाके में हुई, जब विवेकानंद स्कूल की बस छात्रों को लेकर स्कूल जा रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार दो बदमाशों ने बस को रोक लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने ड्राइवर की गोली मार दी और बच्चे का अपहरण कर लिया l  बताया जा रहा है कि जिस बच्‍चे का अपहरण किया गया है वो शाहदरा का रहने वाला है और पहली कक्षा में पढ़ता है l  घटना के समय बस में 20-22 बच्चे सवार थे जो सुबह स्कूल के लिए जा रहे थे l

बताया जा रहा है कि दो बाइक सवार पीछे से आकर बस में घुस गए l  यह वारदात दिलशाद गार्डन इलाके की है और जहां वारदात हुई है वह जीटीबी एन्क्लेव थाने के इलाके में आता है l  पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच कर जाँच पड़ताल में जुट गए है l