नकली महिला पुलिस अफसर गिरफ्तार

0
278

करनाल – पुलिस ने नकली महिला पुलिस अफसर को गिरफ्तार किया है पुलिस के अनुसार कुछ दिन पहले दिदार सिंह वासी गांव बांसा थाना निसिंग जिला करनाल की शिकायत की कि एक महिला ने उसके बेटे को पुलिस में भर्ती करवाने के लिए करीब 6.5 लाख रूपये लिए हैं, जिसकी जांच करने के बाद पता चला ये नकली पुलिस अफसर बनकर ठगी का काम कर रही है पुलिस ने रमनदीप कौर निवासी अशोका नर्सरी  के खिलाफ थाना सिविल लाईन करनाल में मुकदमा नं0-357/17 धारा 406,420,170,120बी भा.द.स. के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया और सिविल लाईन टीम ने प्रबंधक थाना निरीक्षक मोहल लाल के मार्गदर्शन  में कार्य करते हुए आरोपी  को गिरफतार किया व आज उसे अदालत के सामने पेशकर एक दिन का रिमांड हासिल किया । दौराने रिमांड आरोपी से पुछताछ कर पुलिस वर्दी व पैसों की बरामदगी की जाएगी । इससे अलग आरोपी के खिलाफ लगभग 13/14 अन्य मामले इसी तर्ज पर जिला करनाल के अलग-अलग थानों में दर्ज रजिस्टर है ।