कान्तापाल/ नैनीताल – नैनीताल के जिला मुख्यालय में आज जिले भर से एकत्रित हुई आगंनवाड़ी कर्मियों ने तल्लीताल गाॅधी पार्क से अपनी 10 सूत्रीय मांगो को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय तक जुलूस निकाल कर अपना विरोध प्रर्दशन किया। आगंनवाड़ी कर्मियो ने कहा उन्हे सरकारी कर्मचारी धोषित करने, पेंशन ग्रेज्युटी व वेतन वृद्धि के साथ दुर्गम क्षेत्रों मे कर्मियों को कठिनाई भत्ता भी दिया जाए। आगंनवाड़ी कर्मियों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की आगंनबाड़ी कर्मियों ने कहा भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही महिला एवं बाल विकास मंत्रालय योजनाएं पूरे देश में संचालित की जा रही है। जिन्हे आंगनबाड़ी कर्मी सफलतापूर्वक फलीभूत कर रही है। साथ ही उनसे आंगनबाडी केन्द्र एवं फील्ड दोनो जगह मिलाकर 8 घंटे से अधिक कार्य करना पड रहा है। बावजूद इसके आगंनवाड़ी कर्मियों को आज तक न ही सरकारी कर्मचारी घोषित किया गया न ही न्यूनतम वेतन का भुगतान किया जा रहा है। आगंनवाड़ी कर्मियों ने कहा कि अगर प्रशासन उनकी उचित मांगो को नही मानता है तो वे उग्र आदोलन करेंगी।