नैनीताल – ग्राम प्रधान संगठन ने प्रदर्शन कर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की

0
132

कान्तापाल/ नैनीताल – नैनीताल के भीमताल में आज राज्य सरकार द्वारा ग्राम प्रधानों  की राज्य वित्त कटौती, पंचायती राज्य एक्ट लागू करने और प्रधानों  का मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर ग्राम प्रधान संगठन ने विकास भवन में तालाबंदी की और विरोध  कर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया  । जिले भर के तमाम ब्लाकों  के ग्राम प्रधानों  ने भीमताल विकास भवन परिसर में पहुंच सभी कार्यालयों में तालाबंदी कर राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर बैठक कर संम्बोधित करते हुए राज्य सरकार पर रोष जाहिर किया । प्रधान जिलाध्यक्ष कुंदन बोरा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरिता आर्य,  के नेत्तृव में जलूस भी निकाला गया । उन्होंने कहा कि पिछले चार महीने से पूरे प्रदेश में प्रधान राज्य वित्त कटौती, पंचायती राज्य एक्ट लागू, प्रधानो का मानदेय बढ़ाने और पालिका, पंचायतो, नगर निगमो में गांवो को जोड़ प्रधानों के अस्तित्व  को खत्म करने की सोच रखी गयी है वह दुर्भाग्यपूर्ण  है इसलिये हम प्रधान 15 सितम्बंर को विधानसभा कूच कर अपना दम दिखायेगें  । ड़बल इंजन की सरकार पूरी विफल हो चुकी है इसीलिये राज्य सरकार ने प्रधानों  की मांगे नहीं  मान कर गांवो का पालिकाओ, पंचायतो और निगमो में जोड़ अपनी नाकामयाबी को छुपा रही है जिसे  कांग्रेस संगठन  ने भी ड़बल इंजन सरकार को विफल बताया और प्रधानों  को खत्म करने की बात कही । इसका वे पूरा विरोध करेगें और प्रधानों  का अस्तित्व खत्म नही होने देंगे ।