नैनीताल – छात्रा की संदिग्ध मौत

0
144

कान्ता पाल/ नैनीताल – नैनीताल के भीमताल में बीटेक की छात्रा की आज संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका छात्रा बिरला इंस्टीट्यूट से बीटेक की पढाई कर रही थी। बताया जा रहा है कि उसकी सुबह तबीयत खराब होने के साथ खून की उल्टियां हुई थी जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां ड़ाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, छात्रा की मौत के बाद स्कूल में संन्नाटा पसरा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। वहीं पुलिस जांच के लिये परिजनों की तहरीर का इंतजार कर रही है।