कान्तापाल/ नैनीताल – नशे की लत इतनी खराब होती है कि नैनीताल में नशे के आदी एक किशोर ने स्मैक खरीदने के लिए रुपए ना मिलने पर पिता पर चाकू से हमला कर दिया, परिजन नाबालिग को लेकर कोतवाली पहुंचे लेकिन रात तक इस मामले में पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की नैनीताल शेरवानी क्षेत्र निवासी एक किशोर ने अपनी मां से रुपए मांगे पिता ने उसे नशे का आदी बताकर रुपए देने से इंकार कर दिया इससे गुस्साए किशोर ने घर में रखे चाकू से पिता पर हमला कर दिया हमने में पिता की छाती पर चाकू लगना वह मामूली रूप से चोटिल हो गए बेटे की इस इस हरकत से उसके माता पिता एवं अन्य लोग युवक को कोतवाली ले आए पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान पता चला कि नाबालिग पिछले कई समय से नशे की गिरफ्त में है अपनी इसी गलत आदत के चलते नगर के प्रसिद्ध विद्यालय से उसे निकाला जा चुका है अब वह प्राइवेट पढ़ाई कर रहा है। अपराध की दृष्टि से शांत मानी जाने वाली सरोवर नगरी में स्मैक जैसे जानलेवा नशे के सौदागर पहुंच चुके हैं नगर के कुछ गुप्त ठिकानों पर स्मैक धड़ल्ले से बिक रही है नाबालिग बेटे ने पिता को चाकू मारा तो सरोवर नगरी में स्मैक की बिक्री का खुलासा हुआ l दीपक बिष्ट एस आई ने बताया कि पुलिस कार्यवाही कर रही है l
स्थानीय लोगों में इस बात का रोष है कि नशा आसानी से इधर बिक रहा है , उनका कहना है कि जब कोई गलत चीज़ बिकेगी नहीं तो कोई खरीदेगा कैसे , ये नशे की चीज़ें कहाँ बिकती हैं और कौन बेचता है ये पता लगाना पुलिस का काम है l बलवंत सिंह ने कहा कि ये खतरनाक बीमारी किसी के भी घर पहुंच सकती है अगर इसे न रोका गया तो l समाज की इस बुराई को सबको मिलकर जड़ से उखाड़ फेंकना चाहिए l