रिपोर्ट- कान्ता पाल/ नैनीताल – नैनीताल के भीमताल में देवभूमि व्यापार मंडल ने पूरे कुमाऊं में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है भीमताल में 6 सूत्री मांगों को लेकर भीमताल मंडल के अध्यक्ष संदीप पांडे का मल्लीताल रामलीला मैदान में आमरण अनशन को आज तीसरा दिन हो गया है लेकिन शासन-प्रशासन ने अभी तक न ही कोई कार्रवाई है और न ही शासन प्रशासन का कोई नुमाइंदा उनसे मिलने आया है। आमरण अनशन 6सूत्री मांगों को लेकर किया जा रहा है जिसमें भीमताल बाईपास नहर कवरिंग, रोपवे का निर्माण, लीलावती पंत राजकीय इंटर कॉलेज का जीर्णोद्धार, 25 सफाई सफाई कर्मी को आवास आवंटित कराना ,भीमताल में डिग्री कॉलेज की स्थापना ,भीमताल में उद्योग स्थापित करना है अनशन कारियो का कहना है आज 1 साल पूरा होने केेे बावजूद भी यह मांगे जस के तस बनी हुई है राज्य सरकार अभी तक एक भी कार्य नहीं कर सकी है जिस कारण मजबूरन आमरण अनशन में बैठना पड़ रहा है, वहीं देवभूमि व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ने पूरे उत्तराखंड में इस आंदोलन को उग्र करने की चेतावनी दे डाली l हुकुम सिंह कुंवर देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह से निष्क्रिय हो गई है वह आम जनता और जनहित कार्यो की अनदेखी कर रही है जिस कारण व्यापारियों को मजबूरन आज आंदोलन में बैठना पड़ रहा है लेकिन अब समय आ गया है की इस आंदोलन को और उग्र किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।