रिपोर्ट – कान्ता पाल / नैनीताल – राम सेवक सभा में पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याक्षी का प्रचार करने नैनीताल पहुचे काग्रेंस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा साढ़े चार साल का कार्यकाल होने पर जनता सवाल कर रही है कि अच्छे दिन कब आएगें। प्रधानमंत्री मोदी जब 2017 में चुनावी रैली में करते थे तो कहते थे अच्छे दिन आने वाले है अब जब साढ़े चार साल बाद जब जनता भाजपा से सवाल कर रही है, अच्छे दिन कब आएंगे तो भाजपा के नुमाइंदे कह रहे है अच्छे दिन आएंगे लेकिन समय नही बताएंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा भाजपा की डबल इंजन सरकार के दो इंजनों में से एक भी इंजन आज तक स्टार्ट नही हुआ तो विकास कहां से होगा मंहगाई, रोजगार और जनहित से जुड़े मुद्दो पर सरकार पूरी तरह विफल रही है। सरकार गल्लों की दुकानों से सस्ता राशन गायब हो गया है। भाजपा की सच्चाई सबके सामने आ चुकी है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा उत्तराखण्ड में निकाय चुनावों में काग्रेंस ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी।