रिपोर्ट -कांता पाल / नैनीताल – नैनीताल में गुरूवार को उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजीव शर्मा ने न्यायमूर्ति शरद शर्मा को स्थायी न्यायाधीश की शपथ दिलायी। मुख्य न्यायाधीश के कोर्ट में आयोजित समारोह में शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। राष्ट्रपति के अनुमोदन के उपरान्त भारत सरकार द्वारा शर्मा को स्थायी न्यायधीश के रूप मे नियुक्ति प्रदान की गई है। बुधवार को केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय ने इस सम्बन्ध मे आदेश जारी किये थे।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम मे न्यायमूर्ति बीके विष्ट, सुधांशु धुलिया, आलोक सिह, मनोज कुमार तिवारी, प्रमुख सचिव न्याय बीना तिवारी, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस पीसी पंत, रजिस्टार जनरल प्रदीप पंत, तथा जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन के अलावा हाईकोर्ट के अधिवक्तागण मौजूद थे।