नैनीताल – पेड़ काटने को लेकर गंभीर हैं जिला जज

0
177

कान्तापाल/ नैनीताल – उत्तराखंण्ड में नैनीताल की जिला जज कुमकुम रानी ने वृक्षारोपण के मौके पर वन विभाग के कार्यों पर बड़ा सवाल खड़ा करते हुए कहा कि उन्हें ये बात कहते हुए खेद हो रहा है कि विभाग पेड़ काटने वाले तस्कर तो पकड़ता ही नही है बल्कि श्रमिकों को पकड़कर इतिश्री कर लेता है । नारायण नगर में वन विभाग द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में सौ पेड़ लगाने पहुंची जिला जज कुमकुम रानी ने बेडू, उतीस, कचनार, देवदार और पदम के पौधे लगाए । उन्होंने कहा अधिकतर तस्कर तो बच जाते हैं लेकिन वन विभाग सामान्य श्रमिकों को पकड़कर अपना काम पूरा मान लेता है । उन्होंने कहा कि पेड़ कटान से सम्बन्धित मामलों को उनकी कोर्ट व उनके अधिनस्त कोर्ट गंभीरता से लेती है और उसका जल्द निस्तारण करती है । उन्होंने कहा कि पेड़ कटान से सम्बंधित स्मगलर तो पकड़े ही नहीं जाते हैबल्कि उनकी जगह छोटे मोटे श्रमिकों को पकड़ा जाता है । उन्होंने ये भी कहा कि इसका कारण तो सम्बंधित विभाग ही जानता है लेकिन उनके निस्तारण हम जल्द कर देते हैं ।

कुमकुम रानी, जिला जज द्वारा लगाए गए पौंधों की विशेषता के बारे में भी उन्होंने विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने बताया कि बेडू अंजीर की तरह होता जो खाने में इस्तेमाल किया जाता है । कचनार में चारा पत्ती समेत फूल होते है जिसे सब्जी के रूप में इस्तेमाल किया जाता है । उतीस को चारा पत्ती के साथ पानी को रोकने के लिए इस्तेमाल किया जाता है । देवदार को इमारती लकड़ी की तरह इस्तेमाल किया जाता है । पदम को फूल और शहद के साथ पक्षियों और मधुमक्खी के लिए विशेष माना जाता है । इसका धार्मिक महत्व भी है जिसे होलिका दहन के लिए इस्तेमाल किया जाता है ।