नैनीताल – प्रदेश में 13 नई डेस्टिनेशन विकसित करने का निर्णय लिया गया है : मुख्य सचिव

0
128

रिपोर्ट – कान्ता पाल/ नैनीताल – उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह आज नैनीताल दौरे पर रहे। नैनीताल पहुंचने के बाद मुख्य सचिव ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से शिष्टाचार भेंट भी की ।
उत्पल कुमार ने पत्रकार वार्ता में पलायन के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि पलायन आयोग ने एक प्रारंभिक रिपोर्ट दी है। साथ ही पलायन आयोग द्वारा इसका विस्तार से अध्ययन किया जा रहा है जिसके बाद पलायन आयोग के सुझाव से नियोजित ढंग से कार्य किए जाएंगे ताकि स्थाई रूप से राज्य में हो रहे पलायन का समाधान किया जा सके।
उत्पल कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में 13 नई डेस्टिनेशन विकसित करने का निर्णय लिया है और सरकार न्याय पंचायत स्तर पर ग्रोथ सेंटर स्थापित कर रही है ताकि क्षेत्र स्थल पर रोजगार मुहैया कराया जा सके और पलायन की समस्या से निजात मिल सके।

वहीं मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने नैनीताल के नारायण नगर में बनने वाली पार्किंग पर बोलते हुए कहा कि राज्य की 70 प्रतिशत भूमि वन अच्छादित है इसके लिए सरकार को वन अधिनियमओं के अधीन वन भूमि हस्तांतरित करनी होती है जिसके लिए वन विभाग सहयोग कर रहा है और राज्य में वन विभाग द्वारा कई अनापत्ति भी मिल चुकी है। मुख्य सचिव ने बताया कि नैनीताल की नींव कहे जाने वाले बलिया नाला के निर्माण के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं ताकि स्थाई रूप से बलिया नाले के ट्रीटमेंट किया जा सके। साथ ही कहा कि नैनीताल स्थित माल रोड की भी जल्द स्थाई व्यवस्था की जाएगी।