कान्तापाल/ नैनीताल – नैनीताल के भीमताल में सुबह के समय तेज गति से आ रही Swift Dzire कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिस कारण बाइक सवार वृद्ध भीमताल झील में जा गिरे व कार भी झील में समा गई। लेकिन कार सवार युवक बच गया । बाइक सवार भीमताल निवासी घायल हो गए जिन्हें झील किनारे स्थानीय युवकों व पुलिस द्वारा निकाला गया वह 108 से हल्द्वानी अस्पताल को रेफर कर दिया गया l
हरिओम SI भीमताल थाना ने बताया कि कार सवार युवक डीडीहाट का बताया जा रहा है जो दिल्ली नंबर कार को चला रहा था कार हल्द्वानी की तरफ जा रहा थी फिलहाल पुलिस द्वारा खोजबीन कार्य भीमताल झील में जारी है।