कान्तापाल/नैनीताल – उत्तराखण्ड के नैनीताल में आयोजित आठवीं नैनीताल मानसून माउंटेन मैराथन के कई धावकों को आवारा कुत्तों ने काटकर घायल कर दिया । मैराथन शुरू होने के बाद जब धावक अपनी आधी रेस पूरी कर अयारपाट्टा और राजभवन क्षेत्र से गुजर रहे थे तो वहाँ बैठे आवारा कुत्तों ने पीछा कर धावकों को बुरी तरह से घायल कर दिया । धावक रेस छोड़ सीधे अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने रैबीज के इंजेक्शन लगाने की मांग की । कुत्तों ने अल्मोड़ा निवासी धावक अरुण कुमार अधिकारी और नैनीताल निवासी लक्ष्मण सिंह के अलावा कुछ और लोगों को भी अपना शिकार बनाया जबकि दौड़ में ही हिस्सा ले रहे नैनीताल निवासी एक धावक प्रमोद पाटनी को बन्दर ने झपटकर घायल कर दिया । सभी पीड़ित रेबीज का इंजेक्शन लगवाने के लिए अस्पताल को भागे और मुख्य रेस से बाहर हो गए।
आवारा कुत्तों का नैनीताल में काफी समय से उपद्रव रहा है । पिछले माह भी एक पर्यटक के पीछे पड़े कुत्तों के डर से एक बच्ची खाई में गिर गई जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी । आए दिन ये आवारा कुत्ते और बन्दर लोगों को घायल कर रहे हैं । कुत्तों के शिकार लोगों की संख्या इतनी अधिक रहती है कि वो मल्लीताल के पन्त पार्क से शुरू हुई इस मैरेथोंन की पहली रेस सवेरे सात बजे शुरू होकर अंतिम रेस लगभग नौ बजे सम्पन्न हुई । सभी धावकों ने उबड़ खाबड़ रास्तों को पार कर आपनी मंजिल तय की । प्रतियोगिता में देशभर के कुल 580 प्रतिभागियों के साथ केन्या के तीन धावकों ने भी भाग लिया है। पीड़ित कुत्तों के काटे जाने से जहां परेशान हैं वहीं प्रबंधक भी प्रशासन से इस तरह के कुत्तों के हंगामे से निजाद दिलाने की मांग कर रहे हैं ।