कान्तापाल/ नैनीताल – नौकुचियाताल पहुंचे सतपाल महाराज ने कहा अगर नैनीताल के पर्यटन को बचाना है तो हाईकोर्ट को नैनीताल से कहीं दूसरी जगह शिफ्ट करना होगा ताकि नैनीताल और आसपास के क्षेत्रों में पर्यटन बढ़ सकें, साथ ही नैनीताल में लगने वाले जाम से भी निजाद मिल जाएगी, नैनीताल से हाईकोर्ट को शिफ्ट करने के लिए वो हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिकारियों और सरकार से बात करेंगे, सतपाल महाराज ने कहा क्योकि हाईकोर्ट में अधिकतर केस मैदानी क्षेत्रों के हैं तो एेसे में हाईकोर्ट नैनीताल में नही बल्कि मैदानी क्षेत्र में होना चाहिए, हालांकि उन्होने ये भी कहा कि ये उनकी निजी राय है।