रिपोर्ट – कान्ता पाल/ नैनीताल – नैनीताल के धारी गाॅव में युवको ने आपसी विवाद के चलते एक युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी, जबकि 2 युवको बुरी तरह से घायल कर दिया जिनका धारी प्राथमिक समुदाय में उपचार चल रहा है, युवक की मौत के बाद आज युवक के परिजनो ने शव को सडक में रख कर जाम लगाया और आरोपियो की गिरफतारी की माॅग की है। जिसके बाद मौके पर पहुचे पटवारी के आश्वासन पर लोगो ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
आपको बता दें कि युवक देर शाम अपने घर जा रहा था तभी दूसरे गाॅव के कुछ युवको ने उसके दोस्तो पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उस पर हमला कर दिया जिसमे ंपुरन नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकी उसके दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गये, मृतक युवक एम ओ यु की बस चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। राजस्व पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम कर परिजनो को सौप दिया है ।