कान्तापाल/ नैनीताल – वाक टू हिमालया द्वारा आयेजित साइकलिंग एम टी बी नैनिताल का थर्ड एडिशन कल काठगोदाम से शुरु होकर एच एम टी से जुलिगाव भवाली सेनिटोरियम से भवाली गांव होते हुए बिरला चुंगी टू फेयर लाइट टांकी बेंड होते हुए कुल 45 किमी इस राइड में कुल 57 राइडर जिसमे एस एस बी ,नेपाल,विदेशी ,ओर पूरे इंडिया से शामिल है l
आज माउंटेन बाइक टांकी बेंड से शुरु होकर घुगुखांन से तुषार पानीटॉप से होते बग्गड रोड से पंगूट होते किलबरी हिमालय दर्शन से पहले समाप्त होते हुए फेयर लाइट में कुल राइड दूसरे दिन 42 किलोमीटर दूरी तय की जिसमें एस एस बी के जवान ने खिताब अपने नाम किया। माउनटेन बाईकिग को बढाने के उद्देश्य से प्रतियोगीता आयोजन किया गया ताकि लोगो में साईकिलीग के प्रति रूझान बडे और उत्तराखंड को अन्तराष््टीय मानचित्र में साईकिलिग के क्षेत्र में पहचान मिले। प्रतिभागियों का कहना है कि नैनीताल के इस ट्रैक से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला क्योंकि कहीं चढ़ाई तो कहीं तेज ढलान साथ ही मुड़ काफी संकरे हैं । जिसमें साइकिलिंग करना एक बड़ा चैलेंज रहा। माउंटेन बाइकिंग की भारत में अपार संभावनाएं हैं क्योंकि माउंटेन बाइक का भारत में शुरुआत भर हुई है साथी यह इस खेल पहाड़ी क्षेत्रों के युवाओं के लिए अधिक संभावनाएं हैं पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाले युवाओं स्टैमिना अधिक होता है l