नैनीताल – वीरभट्टी पुल पर आवाजाही शुरू

0
205

कान्तापाल / नैनीताल – राष्टीय राजमार्ग वीरभट्टी में गैस वाहन हादसे के बाद वीरगति को प्राप्त ब्रिटिशकालीन पुल के विकल्प के रूप में बन रहे घाटी पुल को आज यातायात के लिए खोल दिया गया। 68 दिन बाद कुमाॅउ की लाइफ लाइन में यातायात सुचारू हाने के बाद इस मार्ग में पड़ने वाले दर्जनों गांव के लोगो की परेशानी दूर हो गई। नवनिर्मित पुल की कुल भार क्षमता 16.5 टन है। मंत्रालय की योजना के तहत ज्योलिकोट से लेकर धीगंधारीखाल तक राष्टीय राजमार्ग को 2 लेन किया जाना है जिसमें क्षतिग्रस्त पुल के साथ साथ राजमार्ग के सभी पुराने पुलो को बदला जाना है।
आपको बता दे 25 सितंबर को गैस वाहन में आग लगने के बाद विस्फोट से बीरभट्टी पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके बाद इस पुल को यातायात के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया था। 26 अक्तूबर को जब पुल के काटे गए हिस्से को क्रेन की मदद से हटाने का काम किया जा रहा था तो अचानक एक हिस्सा भार सहन नही कर पाया और लचक खा कर झुक गया था। जिसके बाद से राजमार्ग से लगने वाले गांवों के कास्तकारों की जिन्दगी ठहर सी गई थी।