नैनीताल – व्यापारियों के परिजनों ने भा यु मो के सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर ज्ञापन सौंपा

0
133

कान्तापाल/ नैनीताल – भाजपा युवा मोर्चा द्वारा व्यापारियों  के साथ की गई मारपीट के मामले में अभी तक पांच अन्य लोगो की गिरफतारी न होने के विरोध में व्यापार मंडल और मात्र शक्ति  ने आज मल्लीताल कोतवाली
में आरोपियों  की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी की नैनीताल नागरिक मंच ने मल्लीताल कोतवाल को आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एक ज्ञापन सौंपा जिसमें  कहा गया कि अगर 8 सितंबर तक आरोपियो को गिरफ्तार नही किया जाता तो मातृ शक्ति  मल्लीताल कोतवाली के समीप क्रमिक अनशन करेगी l

आपको बता दें  26 अगस्त 2017 को चार स्थानीय व्यापारी रात्रि में अपने प्रतिष्ठान बंद कर वापस अपने  घरों  को जा रहे थे तभी भाजपायुमो के कार्यकर्ताओं  ने व्यापारियों  के साथ मारपीट की थी जिसमें एक व्यापारी अनुज साह की अंगुली ही काट दी गई। उसके सिर पर आठ टाॅके लगाने पडे। व्यापारियों  के बढते दबाव को देखते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफतार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। लेकिन अन्य पांच आरोपियों  को पुलिस अभी नही पकड़ पाई।