नैनीताल – शादी में फायरिंग

0
190

कान्ता पाल / नैनीताल – नैनीताल में शादी के दौरान गोली चलने का मामला प्रकाश में आया है। शहर से 15 किलोमिटर दूर पंगुट बगड़ की ये घटना है। बताया जा रहा है कि युवक आपस में भिड़ गये जिसके बाद एक युवक ने दूसरे पर फायर झोंक दिया, गोली उमेश बिष्ट के पांव पर जा लगी।  उमेश को गोली लगने के बाद उसे नैनीताल बी डी पाण्डे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया,डाक्टरों की टीम ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी के लिये रैफर कर दिया है। मामला राजस्व पुलिस क्षेत्र का होने के चलते नैनीताल पुलिस अभी कार्रवाई से बच रही है तो मामला राजस्व पुलिस को भेजा जा रहा है। फिलहाल आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।