रिपोर्ट – कान्ता पाल/ नैनीताल – हल्द्वानी के वर्तमान ट्रेन्चिंग ग्राउंड को न्यायालय द्वारा स्थानान्तरित करने के मामले में न्यायालय ने अपर प्रमुख वन संरक्षक को 24 घण्टे के भीतर कूड़ा निस्तारण के लिए 4 हैकटेयर जमीन हस्तांतरित कर रिपोर्ट पेश करने को कहा है। खण्डपीठ ने एक हफ्ते में सॉलिड वेस्ट को साइंटिफिक तरीके से निस्तारित करने के लिए राज्य सरकार से प्लांट लगाने के प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी माँगी है, आपको बता दे कि इंद्रा नगर जल विकास समिति द्वारा हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा था कि इंद्रा नगर में मेडिकल वेस्ट फैंका जा रहा है और इससे लोगों को नुकसान होने के साथ ही इससे गौला नदी प्रदूषित हो रही है, जिसे वहां से हटाया जाए।
उच्च न्यायालय में नगर निगम हल्द्वानी ने आज पुनः विचार याचिका दायर की थी, जिसे सुनने के बाद न्यायालय ने अपर प्रमुख वन संरक्षक को 24 घण्टे के भीतर कूड़ा निस्तारण के लिए 4 हैकटेयर जमीन हस्तांतरित कर रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने को कहा है। न्यायालय ने कूड़ा निस्तारण पर काम नहीं करने वाले अधीकारियो को फटकार लगाते हुए। नगर पालिका के अधिशासी अभियंता और नगर आयुक्त के तबादले की बात भी कही है।