पत्नी ने अपने ही पति को हथौड़े से कुचलकर मारा

0
153

किशोर सिंह/ अजमेर –  गेगल थाना क्षेत्र के 400 केवी विद्युत स्टेशन के क्वार्टर में एक पत्नी ने अपने ही पति को हथौड़े से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया घटना के बाद पत्नी ने भी धारदार हथियार से अपने गले को काट लिया पास के क्वार्टर में पत्नी अपने बच्चे को लेकर पहुंची और उसे अपने परिजनों को सुपुर्द करने की बात कहने लगी इस पर पड़ोसियों को शक होने पर उन्होंने घर के अंदर जाकर देखा तो जितेंद्र लहूलुहान हालत में मृत अवस्था में पड़ा था अन्य कर्मचारियों ने इसकी सूचना गेगल थाना पुलिस को दी सूचना पर पहुंची गेगल थाना पुलिस ने महिलाओं को उपचार के लिए अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के लिए रेफर किया घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसपी राजेंद्र सिंह चौधरी और एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य  जुटाए  हैं फिलहाल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है l