नई दिल्ली – यूपी में पांच दिन के अंदर दो रेल हादसों के बाद विपक्ष की आलोचना का केंद्र बने रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने हादसों की नैतिक जिम्मदारी ली है और उन्होंने अपने इस्तीफे की पेशकश की है I हालाँकि इस्तीफा अभी तक मंजूर नहीं किया गया है l
कांग्रेस ने कहा, सरकार सुरेश प्रभु के इस्तीफे की पेशकश की लीपापोती बंद करे l प्रधानमंत्री या तो प्रभु को पद से हटाएं या उनके त्यागपत्र की पेशकश को मान लें l हालांकि कांग्रेस ने यह भी कहा है कि सिर्फ रेल मंत्री बदलने भर से कुछ नहीं होगा l कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री को पूरे देश को यह बताना चाहिए कि प्रभु का इस्तीफा स्वीकार कर या उन्हें पद मुक्त कर उनकी जगह वह किस काबिल व्यक्ति को रेल मंत्री बनाने जा रहे हैं l
हादसों के बाद नैतिकता के आधार पर इस तरह इस्तीफा देने वाले पहले रेल मंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री थे I अगर उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया जाएगा तो हादसों की जिम्मेदारी के बाद इस्तीफा देने वाले तीसरे रेलमंत्री बनेंगे I उनसे पहले आजाद भारत के इतिहास में सिर्फ दो रेल मंत्रियों ने इस तरह इस्तीफा दिया है l एनडीए कार्यकाल के नीतीश कुमार भी इसी में शामिल हैं I