बाल दिवस मनाने का उद्देश्य बच्चों के अधिकारों, संरक्षण व शिक्षा को बढ़ावा देना है – उपायुक्त

0
166

करनाल – उपायुक्त डा०आदित्य दहिया ने कहा कि बच्चें देश का भविष्य है, देश के उज्जल भविष्य के लिए हमें बच्चों को अच्छे संस्कार देने चाहिए और उनके स्वास्थ्य का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने बच्चों का भी आह्वान करते हुए कहा कि बच्चों को शर्माना नहीं है बल्कि निसंकोच अपनी बात कहनी चाहिए और उनके सामने कोई दिक्कत है तो उस बारे भी अपने अभिभावकों या चाईल्ड हेल्प लाईन नम्बर पर सूचना देनी चाहिए ताकि अप्रिय घटनाओं पर अंकुश लग सके। करनाल शहर के लिए यह और भी अच्छी बात होगी अगर यहां के नागरिक चाईल्ड हेल्प लाईन नम्बर-1098 को अपने मोबाईल में सेव करें। इसके अलावा बाल कल्याण परिषद की गाड़ी की दोनों साईडों पर भी हेल्प लाईन नम्बर अंकित होना चाहिए।

डीसी मंगलवार को स्थानीय कालीदास रंगशाला में जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित जिला स्तरीय बाल दिवस एवं पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। डीसी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया और पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू व मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किये। इस मौके पर उपायुक्त ने बाल कल्याण परिषद को चाईल्ड हेल्प लाईन नम्बर-1098 से संबंधित नई गाड़ी भेंट की और इसे  झंडी दिखाकर रवाना किया तथा चाईल्ड लाईन से दोस्ती सप्ताह की शुरूआत भी की।
इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि बाल दिवस यानी बच्चों का एक ऐसा दिन जो सिर्फ बच्चों के लिए समर्पित है। यह दिन ख़ास है क्योंकि ये उन नौनिहालों का दिन है जो कल देश का भविष्य बनेंगे। इस दिन को मनाने के पीछे का उद्देश्य बच्चों के अधिकारों, संरक्षण व शिक्षा को बढ़ावा देना है। उन्होंने चाईल्ड हेल्प लाईन नम्बर -1098 के बारे में विस्तार से बताया कि इस हेल्प लाईन नम्बर के बारे में अपने आस-पास ज्यादा से ज्यादा बताएं ताकि लोगों को इस हेल्प लाईन के बारे में पता लग सके। उन्होंने कहा कि अगर कहीं पर भी कोई बच्चा आपको मिलता  है,जो कि गुम हो गया है या फिर उसे किसी चीज की जरूरत है,तो तुरंत इस हेल्प लाईन पर सम्पर्क करके बच्चे की मदद करें।
इस मौके पर जिला बाल कल्याण अधिकारी सर्बजीत सीबिया ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि बाल कल्याण परिषद द्वारा विभिन्न तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे है और बाल दिवस के उपलक्ष्य में गत 13 अक्तूबर से 17 अक्तूबर तक 12 तरह की बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई,जिसमें विभिन्न स्कूलों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि बाल कल्याण परिषद द्वारा चुन्नू घर की शुरूआत अभी हाल ही में उपायुक्त डा०आदित्य दहिया के मार्गदर्शन में की गई है,जिसमें स्लम एरिया में रहने वाले बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे है। उन्होंने बताया कि चाईल्ड लाईन से दोस्ती सप्ताह आगामी 20 नवम्बर तक चलेगा। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम मेें मंच का संचालन प्रधानाचार्य उर्वशी विज ने किया।
इस मौके पर मोबाईल साईंस लैब बस में रखे साईंस मॉडलों के बारे में भी उपस्थित बच्चों ने जानकारी प्राप्त की। मोबाईल साईंस लैब बस को देखकर उपायुक्त ने प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर प्रतियोगिताओं में अव्वल स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों, निर्णायक मंडलों,ऑर्गेनाईजर्स टीम को तथा ऑर्गेनाईजर्स को प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह वितरित किये। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी सपना जैन,रूप नारायण चानना,कपिल अत्रेजा,आकाश भट्ट,भावना शर्मा,अनुज सिंगला,सुषमा मान,कृष्ण कुमार मलिक,राकेश कुमार,अमित गांधी,कविता,अंजु शर्मा,प्रधानाचार्य शोभा चौहान,रंग कर्मी संजीव लखनपाल,बीएस मित्रा सहित स्कूली बच्चें,अध्यापकगण सहित कईं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।