भविष्य में यदि नैशनल हाई-वे पर दुर्घटना घटती है तो सोमा कम्पनी होगी जिम्मेदार – उपायुक्त

0
200

करनाल – उपायुक्त डा0 आदित्य दहिया ने कहा कि नैशनल हाई-वे की सड़क खराब होने के कारण हर रोज दुर्घटनाएं घट रही है,लोगों की जानें  जा रही हैं ,ऐसी घटिया सडक़ कहीं नहीं देखी,ऐसे में सोमा कम्पनी अपनी जिम्मेवारी नहीं निभा रही है,तो उन्हें लोगों से टोल टैक्स लेने का कोई नैतिक अधिकार नहीं,यदि ऐसा ही चलता रहा तो भविष्य में नैशनल हाई-वे पर कोई दुर्घटना घटती है तो सोमा कम्पनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।

उपायुक्त मंगलवार को स्थानीय विकास सदन में सडक़ सुरक्षा समिति की मासिक बैठक में सडक़ सुरक्षा नियमों की पालना से सम्बन्धित कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने बैठक में उपस्थित सोमा कम्पनी के इंजीनियर को कड़ी फटकार लगते हुए कहा कि क्या तुम्हे सडक़ की खस्ता हालत दिखाई नही देती है,हर जगह खड्डे है,बरसातों में पानी सडक़ पर खड़ा रहता है,जिसके कारण आए दिन दुर्घटना घट रही है,यदि इसकी जानकारी नहीं है तो उपायुक्त ने उन्हें अखबार की कटिंग थमाते हुए, सडक़ की स्थिति में सुधार लाने के लिए,एक माह का समय दिया। यदि इसके बाद भी सोमा कम्पनी लापरवाही करती है तो एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस अधीक्षक को लिखित रूप में दिया जाएगा और दुर्घटना के दौरान जो भी मृत्यु होती है,तो उसके जिम्मेवार सोमा कम्पनी होगी और मृतक के परिवार को मुआवजा भी कम्पनी को देना होगा।

उन्होंने सडक़ सुरक्षा से संबंधी कार्य से जुड़े अधिकारियों को स्पष्ट हिदायत दी कि अगली बैठक में कोई एक्सक्यूज लेकर ना आये बल्कि कार्य पूरा करवाकर आये। उपायुक्त ने सडक़ सुरक्षा समिति की मासिक बैठक में 30 एजेडों पर विस्तार  से चर्चा की और एक-एक करके हर एजेंडे से जुड़े विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सडक़ सुरक्षा नियमों की दृढ़ता से पालना हो,निर्धारित व आवश्यक स्थानों पर रिफ्लेक्टर,साईन बोर्ड,स्पीड बे्रकर लगवाएं जाए तथा पेड़ों की छटाई करें ताकि दुर्घटनाओं पर रोक लग सके। उन्होंने समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि वे मुख्य मार्गो पर हिन्दी भाषा में सडक़ सुरक्षा नियम के चेतावनी बोर्ड लगवाएं। इसके अलावा उन्होंने आरटीए को निर्देश दिये कि वे ऑवर लोडिड बसों,मैक्सी कैब,टाटा मैजिक जैसे अन्य वाहनों के एक माह में कम से कम 40 चालान जरूर काटे।  रोड़वेज महाप्रबंधक इस बात का विशेष ध्यान रखे कि कोई भी यात्री बसों की छत पर चढक़र यात्रा ना करें,इसके लिए बस ड्राईवरों को विशेष हिदायतें दे। उन्होंने बिजली बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिये कि राष्ट्रीय राजमार्ग व अन्य मार्गो पर यदि कहीं पर ट्रांसफार्मर या बिजली के खम्बे आते है तो उन्हें हटवाया जाए ताकि मार्ग में बाधा ना बनें। उन्होंने वन विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि लोकल मार्ग व अन्य किसी भी मार्ग पर वृक्षों द्वारा यातायात बाधित ना हो ,इसके लिए जहां भी पेड़ काटा जाना हो,उसे अनुमति लेकर काटा जाए।

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त डा०प्रियंका सोनी, अतिरिक्त उपायुक्त एवं सचिव आरटीए निशांत कुमार यादव,एसडीएम करनाल नरेन्द्र मलिक,एसडीएम इंद्री मनीषा शर्मा,सीटीएम डा०अनुपमा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।