कान्तापाल/ नैनीताल – नैनीताल की जिला व सत्र न्यायलय ने हल्द्वानी के काठगोदाम से पकडे गए अंतर्राष्ट्रीय सोना तस्कारों को सीजेएम ने 14 दिनो की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि पकडा गया सोना चीन से आ रहा था जिसे दिल्ली पहुचाना था। आपको बता दें कि कल नैनीताल के काठगोदाम में डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (राजस्व आसूचना निदेशालय) और सेंट्रल एक्सरसाइज की संयुक्त टीम ने छापा मार कर अंतर्राष्ट्रीय सोने के तस्करों का भांडा फोडा है, जिसमें 1 भुटान मूल की महिला और 1 धारचुला के युवक को भी पुलिस ने हिरासत में लिया था पकडे गए लोगो के पास से 12 किलो 24 कैरेट का सोना भी बरामद किया है , जिसकी कीमत करीब 4 करोड है पकडे गए आरोपी में 45 वर्षीय भूटान निवासी लोबजांग और धारचूला निवासी नरेश रायपा है जिनको आज कोर्ट में पेश कर उनसे पूछताछ की गई,, जिसके बाद दोनो आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। टीम के अधिकारियों के अनुसार मुखबीर की सुचना के बाद टीम ने 15 से 20 दिन से इन्हें ट्रैक किया और जिनको कल काठगोदाम से मय सोने के 12 बिस्कुटों के साथ दबोच लिया, दोनों पर कस्टम एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है ।