मोदी सरकार का बड़ा फैसला, ऑपरेशन से घुटने बदलवाना हुआ 70% सस्ता

0
260

नई दिल्ली –  घुटने के दर्द से परेशान बुजुर्गों के लिए अच्छी खबर है I केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक बड़ा फैसला लिया है I सरकार ने ऑपरेशन के जरिए घुटने बदलवाने की कीमत घटाते हुए निर्धारित कर दी है. घुटना प्रतिरोपण की कीमत 54 हजार रुपये से 1.14 लाख रुपये के बीच निर्धारित कर दी गई हैं, जिसमें सर्जरी की मौजूदा लागत में करीब 70 प्रतिशत तक की कमी की गई है I यानी ऑपरेशन के जरिए घुटने बदलवाना अब बेहद सस्ता हो गया है I

केमिकल और फर्टिलाइजर मंत्री अनंत कुमार ने बताया कि ऑपरेशन के जरिए घुटनों का प्रतिरोपण अब सस्ती कीमतों पर किया जाएगा. इसके लिए कीमतें फिक्स कर दी गई हैं, वो बुधवार से ही लागू हो गई हैं I

सरकार के नए आदेश से हर तरह के नी इंप्लांट की कीमतें घट जाएंगी I

कोबाल्ट क्रोमियम वाला जो इंप्लांट अब तक 1 लाख 58 हज़ार रुपये का था, वो अब सिर्फ 54 हजार 720 रुपये में मिलेगा I
इसी तरह 2 लाख 49 हजार में मिलने वाला टाइटैनियम और जिर्कोनियम का इंप्लांट अब सिर्फ 76 हजार 600 रुपये में मिलेगा I
हाई फ्लैक्सिबिलिटी वाला जो इंप्लांट अब तक 1 लाख 81 हजार का मिलता था, वो अब 56 हजार 490 रुपये में मिलेगा I
2 लाख 76 हज़ार रुपये में मिलने वाले रिविज़न इंप्लाट की कीमत भी सरकार के नए आदेश के बाद घटकर 1 लाख 13 हज़ार 950 रुपये रह जाएगी I

अधिकतम कीमतों के बाद जीएसटी भी देना होगा
इस प्रतिरोपण के लिए देश के बड़े अस्पताल 2 लाख 75 हज़ार से लेकर 6 लाख 50 हज़ार तक वसूलते थे, मगर सरकार ने इसकी कीमतें भी काफी घटा दी हैं I अब इस प्रतिरोपण का खर्च सिर्फ 1,13,950 रुपये हो गया है I वहीं कैंसर और ब्रेन ट्यूमर के मरीज़ों के स्पेशल Implant की क़ीमत 9 लाख तक वसूली जाती थी, जिसे घटाकर 1,13,950 कर दिया गया है I

सरकार का मानना है कि Knee Implant कराने वालों लोगों को इस फैसले से बड़ी राहत मिलेगी. वहीं सूत्रों की मानें तो मोदी सरकार स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाओं में देश की जनता को कई बड़ी राहत दिलाने के मूड में है I