युवाओं को यूकेडी से जोड़ा जाएगा – सुशील उनियाल

0
227

अंकित साह /हल्द्वानी  – राज्य में उत्तराखण्ड क्रांति दल पार्टी को मजबूती दिलाने के लिए यूकेडी ने सुशील उनियाल को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए युवा प्रकोष्ठ का केंद्रीय अध्यक्ष बनाया  हल्द्वानी  में यूकेडी पार्टी  ने  युवा सम्मेलन कराया जिसमें  गढ़वाल से लेकर कुमाऊं क्षेत्र से युवाओं  ने शिरकत की, वहीं  इस सम्मेलन को भव्य बनाने के लिए संगठन के केंद्रीय नेता व अध्यक्ष सहित प्रदेश के कार्यकर्ता मौजूद रहे l जहां सम्मेलन में यूकेडी के युवा  मोर्चा का गठन किया गया। वहीं सम्मेलन में यूकेडी के त्रिवेंद्र सिंह पंवार , नारायण सिंह जंतवाल , पुष्पेश त्रिपाठी व केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट भी मौजूद रहे । जहां यूकेडी के सभी नेताओं ने राज्य निर्माण में पार्टी की भूमिका पर जोर डाला  तो वहीं भाजपा व कांग्रेस पर सभी नेताओं ने जमकर हल्ला बोला है। सम्मेलन को लेकर केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भटट ने कहा  है कि यूकेडी का यह सम्मेलन आने वाले समय में राज्य के विकास को देखते हुए नई पीडी को पार्टी से जोडना है। जिससे आने वाले समय में पहाडों के समग्र विकास के लिये नई जनभावना का विकास पार्टी कर सकेगीं। इसलिए सुशील उनियाल को पार्टी ने नई जिम्मेदारी दी है ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा यूकेडी पार्टी से जुड़ सके और प्रदेश को उचाई तक ले जाने का काम करे l

वहीं  उनियाल ने कहा कि  उत्तराखंड की एक मात्र पार्टी यूकेडी है और यूकेडी को मजबूती दिलाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी साथ ही उनियाल ने कहा कि  युवाओं  को साथ लेकर हम कार्य करेंगे और सभी क्षेत्रों का दौरा किया जायेगा और जिस तरह से बीजेपी और कांग्रेस ने उत्तराखंड की जनता को ठगा हुआ है उसका हम पर्दाफाश करेंगे और हम भ्र्ष्टाचार को  पसंद नहीं करेंगे और कही भी  भ्र्ष्टाचार की शिकायत मिलेगी तो उसके खिलाफ यूकेडी आंदोलन करेगी और आने वाले समय पर यूकेडी युवा मोर्चा का सम्मेलन  किया जायेगा इसके साथ साथ युवाओं को यूकेडी पार्टी से जोड़ा जायेगा ।