राम के धाम अयोध्या नगरी पहुंचे योगी, ‘मंदिर वहीं बनाएंगे और जय श्रीराम’ के नारों से गूंजा अयोध्या

0
239

अयोध्या – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद अपने एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत पहली बार अयोध्या दौरे पर पहुंचे l  मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले हनुमान गढ़ी के दर्शन किए. इसके बाद वह रामजन्मभूमि पहुंचकर  रामलला के दर्शन किए. पिछले 15 वर्षों के दौरान किसी मुख्यमंत्री के इस पहले अयोध्या दौरे को लेकर कई मतलब निकाले जा रहे हैं. योगी आदित्यनाथ के हनुमानगढ़ी पहुंचने पर उनके स्वागत में जुटी भीड़ ने जोशीले अंदाज में ‘मंदिर वहीं बनाएंगे’ के नारे लगाए. हनुमानगढ़ी के दर्शन करने के बाद सीएम योगी रामजन्मभूमि पहुंचे जहां लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाए. योगी यहां से सरयू नदी के तट पर पहुंचेंगे जहां वह आरती में शिरकत करेंगे l
रामलला के दर्शन के बाद वे पावन सलिला सरयू का दर्शन करेंगे और वहीं राम की पैड़ी का निरीक्षण भी करेंगे। निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री का काफिला वापस सुबह 11 बजे फैजाबाद वापस आएगा, जहां डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में वह संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में शामिल होंगे।