लाहुल-स्पीति क्रिकेट टीम चयन विवादों में, अध्यक्ष के नाम पर वायरल ऑडियो चर्चा में

0
200

कौशल/कुल्लू – हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लाहुल स्पीति क्रिकेट टीम का चयन विवादों में घिर गया है। लाहुल-स्पीति एड हॉक क्रिकेट कमेटी के अध्यक्ष के नाम पर वायरल ऑडियो चर्चा में है। इस ऑडियों में 2 लोग पैसे के लेनेदेन पर बातचीत कर रहे हंै। लाहुल-स्पीति टीम के चयन में लाहुल के
किसी भी खिलाड़ी का भाग न लेना चर्चा का विषय बन गया है। लाहुल-स्पीति क्रिकेट एसोसिएशन का कहना है कि वैसे तो 54 खिलाडिय़ों ने पुलिस ग्राउंड वांशिग में भाग लिया। लाहुल स्पीति के एक भी खिलाड़ी ने इस चयन प्रक्रिया
में भाग नहीं लिया। एचपीसीए द्वारा इस वर्ष एड ऑक कमेटी का गठन करने के पश्चात कमेटी के संयोजक आरपी सिंह द्वारा लाहौल स्पीति की सभी आयु वर्ग की टीम में बाहरी जिलों व दूसरे राज्यों के खिलाडिय़ों को ही अधिमान देकर
जिले के खिलाडिय़ों के मान सम्मान को ठेस पहुंचाई है व उनका मनोबल भी गिरा दिया है। एसोसिएशन का आरोप है कि लाहुल स्पीति की वरिष्ठ टीम में चयन को लेकर एक गैर हिमाचली धन्नासैठ के बेटे के चयन को लेकर चयनकर्ता का लाखों
रुपये लेकर चयन करने का ऑडियो वायरल हुआ है। जिला क्रिकेट संघ लाहौल स्पीति के अध्यक्ष गौतम ठाकुर ने कहा कि ऑडिय़ो की छानबीन कर इसमें जिस भी चयनकर्ता की संलिप्तता पाई जाएगी उसके खिलाफ  कानून के तहत थाना कुल्लू
में प्राथमिकी दर्ज करवाई जाएगी और लाहौल स्पीति के खिलाडिय़ों के लिए फिर से चयन प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। संघ के सह सचिव सुरेश लारजे ने बताया कि एडहॉक एचपीसीए द्वारा गठित की गई थी मगर हम इस पर कड़ा संज्ञान
लेंगे ताकि निकट भविष्य में इस तरह की घटना ना दोहराई जा सके। जिला लाहौल स्पीति एडहॉक कमेटी के अध्यक्ष आरएस कपूर ने बताया कि वायरल हुए आडियों द्वारा उनकी छवि को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पैसों के लेनेदेन जैसी कोई भी बात उनसे नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि इस वायरल हुए आडियों की जांच करवाई जाएगी और साजिश रचने वालों पर कड़ी कार्यवाई की मांग की जाएगी।