व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने एसपी सिटी का किया घेराव

0
160

अंकित साह / हल्द्वानी  – हल्द्वानी मे बढ़ रहे नशे और सट्टे के कारोबार के साथ ही चोरी की घटनाओ पर रोक लगाने की मांग को लेकर आज प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियो ने एसपी सिटी का घेराव किया। व्यापार मण्डल के पदाधिकारियो ने एसपी सिटी के समक्ष इन सभी गम्भीर मामलों पर पुलिस ठोस कार्यवाही करे, जिससे शहर मे इस तरह के अपराधो पर लगाम लग सके वही प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल का कहना है
की शहर मे नशे का अवैध धन्धा तेजी से पनप रहा है जो शहर के युवाओ को अपने आगोश मे ले रहा है जिससे उनका भविष्य खराब हो रहा है जिस पर लगाम लगाने की जरूरत है, वही उनका कहना है की नशे के कारोबार करने वालो के असली सरगना अभी भी पुलिस की पकड से बाहर है जिनको पकडना पुलिस के लिए बेहद जरूरी है। वही एसपी सिटी का कहना है की नशे के कारोबार करने वालो के उपर पुलिस की टीम लगातार अपनी पैनी नजर बनाये हुए है और उनके खिलाफ कार्यवाही भी की जा रही है और पुलिस की कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी।