संदिग्ध हालात में हुई मौत के दोषी लोगों की गिरफ्तारी को लेकर थाना प्रभारी से मिले परिजन

0
313
सुमित /पानीपत – 29 दिसम्बर को राज वूलन मिल में संदिग्ध हालात में हुई  जोगिन्दर की मौत पर आज उसके परिजन दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाना प्रभारी से मिले परिजनों का आरोप था कि इस मामले का मुख्य षड्यंत्र रचने वाले जीएम् करनैल सिंह ठाकुर को भी तुरन्त प्रभाव से गिरफ्तार किया जाए क्योंकि वो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से दोषियों को बचा रह है और जोगिन्दर की मौत का पूरी तरह से जिम्मेदार है। इस बारे उनकी पत्नी मीनू ने लिखित रूप से थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह को शिकायत भी दी।
इस मौके पर जन आवाज सोसायटी ने भी म्रतक के परिवार को खुल कर अपना समर्थन दिया ।जन आवाज सोसायटी के प्रधान जोगिन्दर स्वामी ने कहा कि मृतक जोगिन्दर जिस राज वुलेन फेक्टरी में काम करता था उसके केवल मुख्य मैनेजर के खिलाफ ही नही बल्कि उसके मालिक पर भी मुकद्दमा दर्ज किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक गरीब परिवार आज न्याय के लिए दर दर भटक रहा है और फेक्टरी मालिक उस गरीब परिवार को सांत्वना देने तो दूर बल्कि उसकी मौत के ज़िम्मेदार अपने दोषी कर्मचारियों को बचाने में लगा है। उन्होंने कहा कि इस गरीब परिवार को न्याय दिलवाने के लिए जन आवाज सोसायटी उनके साथ खड़ी है। इस मौके पर कुणाल कपूर,अन्नू पाहवा,सुन्नी आलाबादी, नितिन पोपली आशीष गुलाटी,रचना,राज,बिमला निखिल ,काफी संख्या में लोग उपस्थित थे l